बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है।
शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है। शक्ति और विश्वास, दोनों किसी भी महान काम को करने के लिए बहुत जरुरी होती हैं।
जहाँ पर आत्मा हाथ से काम नहीं करती है ,वहां पर कोई कला नहीं होती है |
वह शिक्षा नहीं , जो पढ़े वह हमारे जीवन में कभी काम ही न आये |
शब्दों से ज्यादा तेज कर्म बोलते है |
जब इन्सान सही काम करने लगता है तो धरती पर लोग उसके काम को संभालने लगते हैँ |
विश्राम का मतलब घोर कर्म है।
जो जैसा कर्म करता है , उसी प्रकार का फल भोगता है |
कभी भी ऐसा कोई काम न करे जिससे बाद में उसे सोचकर पछतावा हो | गलती से हो गया गलत काम कभी भी दोहराएं नहीं।
किसी काम को पहले ही जान लेना बहुत ही जरुरी होता है , जानने के बाद ही उस काम में अपना हाथ डाले , क्योकि यदि आप शुरू करने के बाद कोई बहाना बनाते हो , तो इसमें आपका ही अपमान होगा |
जब भी एक अच्छा अवसर मिले तो उसे पकड़ ले और उस अवसर से सर्वश्रेष्ठ काम ही करे।
दुनिया कि रोचक बाते जानने के लिए चेनेल को Subscribe करे