बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है।
यदि सबकुछ ख़त्म हो जाये तो रोना नहीं चाहिए तो मुस्कुराना चाहिए कि ऐसा हो गया ।
मुझे बरसात में घूमना अच्छा लगता है, क्योकि कोई मुझे रोते हुए ना देख सके।
यदि आप किसी बच्चे को कोई गिफ्ट नहीं देते है तो वह शायद कुछ ही देर रोये , लेकिन यदि आप बच्चो को संस्कार नहीं देते है , तो वह बच्चा जीवन भर रोयेगा |
दुनिया कि रोचक बाते जानने के लिए चेनेल को Subscribe करे