बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है।
यदि आप अपनी इच्छाओं से ऊपर उठ जाते है , तो वह सारी चीजे पूरी हो जाएँगे तो तुम चाहते हो |
विचार भाग्य का दूसरा नाम है| जैसा आप सोचेंगे , वैसा ही आप बन जायेंगे।
कभी भी ऐसा कोई काम न करे जिससे बाद में उसे सोचकर पछतावा हो | गलती से हो गया गलत काम कभी भी दोहराएं नहीं।
इस दुनिया में असम्भव कुछ भी नहीं होता है । हम लोग वह सबकुछ कर सकते है ,जो हम सोच सकते है , और हम लोग वह सबकुछ सोच भी सकते है , जो आज तक हमने सोचा ही न हो ।
कृपया अपने सपनो की तरफ आगे बढ़ो , जो भी आपके विचारो हो ।
इंसान वही कामयाब होता है, जो अपने बारे मे सोचता है ।
ज्यादा सोचे नहीं ,बल्कि अपने आस-पास की चीजो को देखे ।
हम लोग जितना सपने में भी नहीं सोच सकते उससे कहीं अधिक साहस अंदर रखते हैं
आप मेरे सफलताओं से मुझे मत आँकिए , क्योकि मैं जितनी बार गिरकर उठा हूँ उस बल को आँकिए
अपने जीवन में कभी ये नहीं सोचना कि ये नामुनकिन है ।
दुनिया कि रोचक बाते जानने के लिए चेनेल को Subscribe करे