बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है।
मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे।
दुखियारों को हमदर्दी के आँसू भी बहुत प्यारे लगते है |
आँसू दिल से आते हैं, न कि दिमाग से ।
हर एक हँसी के पीछे एक आंसू जरूर छुपा होता है ।
पछतावे के आँसू अपराध को धो देते है |
जब जीवन में कोई जज्बा ही ना हो तो आंसू भी सूख जाते हैं
दुनिया कि रोचक बाते जानने के लिए चेनेल को Subscribe करे