बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है।
यदि आपके के इरादे नेक और मजबूत है , तो आप विजय जरूर होंगे ।
कष्ट और दुःख ही इंसान को अनुभवी और मजबूत बनाते है ।
इंसानों के स्वार्थ की माया अत्यन्त प्रबल है।
दुनिया के वह शब्द सबसे ज्यादा मजबूत और ताकतवर है जो शब्द लिखे जाते है या वह शब्द जो इतिहास के पन्नो में लिखे है ।
अगर आपकी इच्छाएं मजबूत है तो आपको महशूस होगा कि आपके भीतर एक अलौकिक शक्ति आ गयी है।
जब जड़ मजबूत होती है ,तभी फल मीठे होते है |
एक अच्छा लीडर वही है ,जो दूसरों को मजबूत बना सके ।
यदि देश की आधार कमजोर होगा | जो भवन भरभरा कर गिर जायेगा | लेकिन यदि नीव मजबूत है , तो भवन गिल नहीं सकता |
इंसान से ज्यादा मजबूत तो हालात होता है ।
दुनिया कि रोचक बाते जानने के लिए चेनेल को Subscribe करे