बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है।
स्वर्ग की प्राप्ति से भी बढ़कर मन में संतोष होना होता है |
दुनिया का सबसे मुर्ख इन्सान वह है , जिसने सीखा तो बहुत कुछ लेकिन कभी उसे संतुष्टि हासिल न हुई हो।
जब तक आपको अपने काम के ऊपर विश्वास रहेगा तब तक आप संतुष्ट रहेंगे
इंसान को प्रयास करने से संतुष्टि मिलनी चाहिए न कि प्राप्त करने से ।
यदि काम संतोषजनक हो , तो मेहनत की थकान जान नहीं पड़ती है ।
यह मेरे लिए बहुत अधिक है। यह मेरी सबसे बड़ी संतोषजनक बात है ।
जो इंसान हर काम से सन्तुष्ट हों जाये वही इंसान इस दुनिया का सबसे ख़ुश नसीब इंसान होता है|
कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं ,बल्कि संतोष लाती है।
इस दुनिया में वह व्यक्ति सबसे धनवान है जो कम से कम में भी संतुष्ट है , क्योंकि संतुष्टि ही उसकी सबसे बड़ी दौलत है|
मैं अपने उत्तर से किसी को भी संतुष्ट करने के लिए बाध्य नहीं हूँ ।
दुनिया कि रोचक बाते जानने के लिए चेनेल को Subscribe करे