बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है।
कोई खड़े रहकर केवल पानी देखते रहने से सागर पार नहीं कर सकता ।
एक कलाकार प्रकृति का प्रेमी होता है ,एक दास है तो दूसरा स्वामी ।
चंद्रमा भले ही अपना प्रकाश पूरे आकाश में फैलाता है ,लेकिन अपना कलंक अपने ही पास रखता है।
रोचक तथ्य कई हैं, लेकिन सच एक ही है।
तितली कभी महीने नहीं बल्कि पल (क्षण) को गिनती हैं और इसीलिए उसके पास ज्यादा समय होता हैं|
मौत का मतलब उजाले को ख़त्म करना नहीं है,बल्कि ये सिर्फ यह बताता है कि दीपक बुझ गया हैं और सुबह हो चुकी हैं|
फूल की पंखुडियां तोड़कर कोई भी उस फूल की सुन्दरता इकठ्ठा नहीं कर सकता |
सरल रहने से ज्यादा खुश रहना आसन होता है |
जो चीज हमारी है , वह हमें तभी मिलेगी, जब उस चीज को हमारे अन्दर स्वीकार करने की क्षमता होगी|
उस इन्सान को गुस्सा ज्यादा आता है , जो अपनी मन की बात सही तरीके से लोगो को बता नहीं पाता है |
दुनिया कि रोचक बाते जानने के लिए चेनेल को Subscribe करे